Swati Maliwal Controversy: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में आरोप लगाए थे कि उनके साथ सीएम आवास में बदसलूकी हुई थी। इसको लेकर आज उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपनी लिखित शिकायत दे दी है। इसको लेकर आज दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी, जहां उनसे पुलिसकर्मियों ने 4 घंटे तक पूछताछ की थी और राज्यसभा सांसद का बयान दर्ज किया था।
बता दें कि आज स्वाति ने तीन दिन बाद लिखित बयान दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ राज्यसभा सांसद के घर पहुंचे थे, जहां वे करीब 4 घंटे तक रहे थे। स्वाति ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार पर सीएम आवास में बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाए थे।
पुलिस ने दर्ज किया है केस
स्वाति मालीवाल द्वारा लिखित बयान दर्ज होने के बाद अब दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इसके बाद अब स्वाति मालीवाल का मेडिकल भी किया जाएगा, जिसके लिए देर रात राज्यसभा सांसद दिल्ली के एम्स अस्पताल भी पहुंची हैं।
आज तोड़ी अपनी चुप्पी
वहीं आज स्वाति मालीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ।
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।
राष्ट्रीय महिला आयोग पहले ही भेज चुका है नोटिस
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को तलब किया है, और स्वाति मालीवाल की लिखित अर्जी के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आज लखनऊ में सीएम केजरीवाल से इस मुद्दे पर सवाल किया गया था, हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।
बता दें कि पहली बार यह मामला 13 मई को सामने आया था, जब दिल्ली पुलिस की पीसीआर को एक कॉल आया था, जिससे पता चला था कि सीएम आवास में मारपीट हुई। इसके कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन उस समय उन्होंने कोई शिकातय नहीं दर्ज कराई थी।
संजय सिंह ने स्वीकारी थी बदसलूकी की बात
इसके बाद 14 मई को स्वाति मालीवाल के साथी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कबूल किया था कि मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना पर निंदा भी जाहिर की थी।
उन्होंने कहा था कि सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं। इस बीच मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।
