स्वाति मालीवाल के साथ जो मारपीट हुई है, उसमें दिल्ली पुलिस की चार्जशीट ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं। असल में अब यह बात सामने आ रही है कि 13 मई को जब स्वाति को बिभव कुमार ने पीटा था, सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे। अब यह दावा दिल्ली पुलिस ने ही अपनी चार्जशीट में किया है। चार्जशीट की बात तो बुधवार को ही सामने आ गई थी, लेकिन अब आज गुरुवार को कई इनसाइड डिटेल पता चली है।
चार्जशीट में क्या लिखा?
चार्जशीट में लिखा है कि घटना वाले दिन मुख्यमंत्री और आरोपी बिभव साथ में ही थे। बड़ी बात यह है कि दिल्ली पुलिस एक बड़ी साजिश से अभी इनकार नहीं कर रही है, उसका मानना है कि स्वाति के साथ जो कुछ भी हुआ है, वो किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा भी हो सकता है। वैसे पुलिस ने अपनी जांच के दौरान मालीवाल के एमएलसी का बयान भी नोट किया है। बयान के मुताबिक मालीवाल को साधारण चोट लगी थी और घाव तीन दिन पुराने थे। इसके ऊपर आम आदमी पार्टी के नेताओं के बदलते बयानों को भी पुलिस ने हल्के में नहीं किया है।
बिभव ने मालीवाल को जड़े थे 7 से 8 थप्पड़
बदलते बयान, मुश्किल में आप
चार्जशीट में जोर देकर कहा गया है कि घटना के अगले दिन आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। वैसे पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर के बयान को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है जिसके साथ मालीवाल घटना के तुरंत बाद गई थी। ऑटो ड्राइवर ने बताया है कि मालीवाल रो रही थी और पुलिस से मदद की मांग कर रही थी। वो चाहती थीं कि पुलिस को पता चले कि उनके साथ मारपीट हुई है।
केजरीवाल का कोई स्टैंड नहीं
अभी के लिए इस मामले में बिभव कुमार को कोई राहत नहीं मिली है, वो अभी भी जेल में ही है और उसकी तमाम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी हैं। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुलकर किसी का समर्थन नहीं किया है, लेकिन बिभव पर किसी तरह का एक्शन लेने की बात भी नहीं की है।