अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट वाले मामले में बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उस FIR में बिभव पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, मारपीट से लेकर गाली-गलौज तक का जिक्र किया गया है। अब क्योंकि शिकायत दर्ज हो चुकी है, ऐसे में पुलिस ने जांच और बिभव की तलाशी के लिए 10 टीमें भी बना डाली हैं।

मुश्किल में फंसे बिभव

ये 10 टीमें अब बिभव की खोज में लग चुकी है, माना जा रहा है कि केजरीवाल के पीए की गिरफ्तारी संभव है। स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले में अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और जोर देकर कहा है कि वे काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं चाहती है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज शुक्रवार को बिभव को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। उनकी तरफ से मामले का खुद ही संज्ञान लिया गया है।

इस मामले का हर अपडेट यहां जानिए

12.15 PM: स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई हैं, थोड़ी देर में उनका बयान दर्ज होने जा रहा है।

10.12 AM: आज मजिस्ट्रेट के पास मालीवाल का बयान दर्ज करवाया जाएगा, सीएम आवास पर पुलिस भी जा सकती है।

10.00 AM: केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी, मालीवाल के टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ संभव

9.20 AM: 11 बजे बिभव को राष्ट्रीय महिला आयोग के ऑफिस में बुलाया गया

पुलिस FIR में क्या लिखा?

अगर इस मामले में पुलिस शिकायत की बात करें तो उससे काफी कुछ पता चलता है। इंडिया टुडे और आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव ने उन्हें थप्पड़ मारे थे और लातों से उनके पेट पर कई बार प्रहार किया। इसके ऊपर यहां तक कहा गया कि उनके प्राइवेट पार्ट्स पर भी वार हुआ, उनके साथ काफी बदसलूकी हुई, वे चिल्लाती रहीं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।

सवालों में केजरीवाल की चुप्पी

इस मामले में विवाद ज्यादा इसलिए बढ़ चुका है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक चुप हैं, उनकी तरफ से अपने पीए के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला गया है। इसके ऊपर सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें केजरीवाल अपने पीए के साथ दिखाई दे रहे हैं। उस फोटो को लेकर ही बीजेपी ने निशाना साधने का काम किया है।

बीजेपी ने क्या आरोप लगाया?

गुरुवार को गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि शायद केजरीवाल के कहने पर ही स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई हो। उन्होंने कहा था कि पुलिस के पास जब स्वाति मालीवाल का कॉल आया था, तब अफसर नोट कर रहे थे जो भी कुछ पीड़िता बता रही थीं। पुलिस ने लिखा है- उन्होंने अपने PA बिभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है। ‘उन्होंने’, ये शब्द नोट किया जाना चाहिए, उन्होंने मतलब क्या- अरविंद केजरीवाल? पीए तो वे केजरीवाल के ही हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि अरविंद केजरीवाल अपने पीए से कहते हैं कि उनको पीटो।

वैसे गुरुवार को अरविंद केजरीवाल से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वाति मालीवाल पर सवाल पूछा गया था। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। संजय सिंह ने जरूर कहा कि AAP हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है… जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए।