Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। आप सासंद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची थीं, इसी दौरान सीएम के पीएम विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की। संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पीए के खिलाफ एक्शन लेंगे।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया, “कल सुबह अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर स्वाति मालीवाल जी मिलने के लिए पहुंची थीं, ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी… इस बीच विभव कुमार जी वहां पर आते हैं और उन्होंने स्वाति मालीवाल जी के साथ बहुत बदतमीजी की, अभद्रता की। इस पूरे मामले की जानकारी 112 नंबर पर कॉल करके स्वाति मालीवाल जी ने पुलिस को दी।”
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है और निश्चित रूप से मुख्यमंत्री ने गंभीरता में लिया है। हम सब स्वाति मालीवाल के साथ हैं।
बीजेपी ने फिर बोला हमला
संजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बिभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं और उनका सारा काम संभालते हैं। बिभव कुमार ऐसा नहीं करेंगे कि खुद उठ कर देंगे… उनको उकसाया किसने? उनको डायरेक्शन किसने दी? इन तत्वों की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल चुप हैं, महिला हैं… जहां तक उनके स्वभाव के बारे में सबको बता है कि वो प्रखर हैं, बोलती हैं… उसके बाद भी अगर वो चुप हैं तो आप समझ लीजिए कि उसे महिला पर कितना राजनीतिक दबाव होगा इसलिए हम कह रहे हैं कि संजय सिंह इस बात को छत्तीस घंटे बाद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं, बेहतर होता कि वो खुद पुलिस में जाते शिकायत दर्ज करवाते।