संदिग्ध आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में चादूरा इलाके के एक भाजपा कार्यकर्ता के निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल आज छीन ली।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के गुलाम मोहम्मद चोपान के निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात कांस्टेबल बशीर अहमद ने पुलिस को बताया कि चार बंदूकधारी चादूरा के पंजान में स्थित भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुस आए और उन्होंने उसकी सर्विस राइफल छीन ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और संदिग्धों का पता लगाने के लिए एक अलर्ट भेजा है।