विदेश मंत्री सु षमा स्वराज की सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बन गई है। वह यूजर्स के अजीबोगरीब सवालों के मजेदार जवाब देती हैं, लोगों की समस्याएं सुनती हैं और कभी-कभी निजी जिंदगी में झांकने का मौका भी देती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने ट्विटर अपने पति स्वराज कौशल के साथ एक तस्वीर शेयर की। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ”कई सालों बाद हम साथ- किस्मत से संसद के गेट पर आज स्वराज से भेंट हुई हम 2000-2004 तक राज्य सभा में साथ थे। वह 1998-2004 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। मैं तब लोक सभा में थी। फिर मैं 2000 में राज्य सभा पहुंच गई।” तस्वीर में सुषमा और स्वराज एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। उनके पीछे कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और यूपी से बीजेपी सांसद विनय कटियार भी मौजूद हैं। स्वराज कौशल वरिष्ठ अध्ािवक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट में फौजदारी के वकील हैं। वह सिर्फ 37 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा गवर्नर बनने वाले शख्स भी हैं।
सुषमा स्वराज ट्विटर पर यूजर्स ने जितना बात करती हैं, उससे उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। ट्विटर पर उन्हें करीब 60 लाख लोग फॉलो करते हैं। विदेश मंत्रालय से जुड़े सवालों से इतर कई बार वे अजीबोगरीब सवालों के ऐसे जवाब देती हैं जो सुर्खियां बन जाते हैं। गुरुवार को एक यूजर ने उसने अपनी कार खराब होने की शिकायत की थी जिस पर सुषमा ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। इससे पहले एक अन्य यूजर ने कहा था कि उसका फ्रिज खराब हो गया है और वह सुषमा से फ्रिज बनवाने की मांग कर रहा था। सुषमा ने उसके ट्वीट पर भी मजेदार प्रतिकिया दी थी।
READ ALSO: शख्स ने पूछा- कार खराब है, चलाने में डर लगता है, सुषमा ने दिया ये मजेदार जवाब
Together after many years – a chance meeting with @governorswaraj at the Parliament House gate today. /1 pic.twitter.com/yHvD0NliSt
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016
He was a member of Rajya Sabha from 1998-2004. I was in Lok Sabha. Then I came to Rajya Sabha in 2000. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016
We were in Rajya Sabha together from 2000 -2004.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016
READ ALSO: सुषमा स्वराज ने पोस्ट की पति के साथ फोटो, मगर उड़ने लगा दिग्विजय का मजाक, जानें क्या है माजरा
घर में साथ हैं. संसद में नहीं हैं. @raksha24760
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/746654906795196416
Thanks for your greetings and good wishes on our wedding anniversary. @sushmaswaraj & @GovernorSwaraj pic.twitter.com/d80OTAiMjc
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 13, 2016

