इन दिनों विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को ललित मोदी विवाद को लेकर आड़े हाथों लिया जाना लगातार जारी है।
इसी बीच NDTV को सुषमा स्वराज के दफ्तर के सूत्रों ने बातचीत में क्या कहा आप भी पढ़ें…
-सुषमा स्वराज और ललित मोदी की कोई निजी मुलाकात नहीं हुई है।
-लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। यह कार्यक्रम एक होटल मालिक ने आयोजित किया था।
– इन डिनर में कई और लोग भी आए थे। कम से कम 15 लोग शामिल हुए थे।
– होटल मालिक सुषमा का पारिवारिक मित्र है।
– लंदन में सुषमा स्वराज और ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई।
Also Read: ललित मोदी के लपेटे में वसुंधरा राजे
– सुषमा स्वराज और कीथ दो बार मिल चुके हैं, लेकिन लंदन में दोनों की कभी कोई मुलाकात नहीं हुई।
– राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की मीटिंग पहले से तय थी और इसमें ललित मोदी के बाबत कोई बात नहीं हुई।
Also Read: कांग्रेस की मांग, सुषमा के साथ वसुंधरा राजे दें इस्तीफ़ा
