मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। स्वराज कौशल दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति थे। उनकी बेटी और नई दिल्ली लोकसभा सीट की सांसद बांसुरी स्वराज ने उनके निधने की जानकारी दी।

बांसुरी स्वराज ने X पर एक पोस्ट में कहा, “पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं जो कभी मंद नहीं होगी। आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब माँ के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है, और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे। ॐ शांति”

सीने के दर्द के बाद AIIMS ले जाया गया

बीजेपी के एक नेता ने मीडिया को बताया कि दोपहर में स्वराज कौशल ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि स्वराज कौशल का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा

यह भी पढ़ें: जब राजधानी की पहली महिला सीएम बनी थीं सुषमा स्वराज, आम था यह नारा- देश में हो अटल बिहारी, दिल्ली में बहन हमारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कौशल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर पीड़ादायक है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन और विधि क्षेत्र में कौशल के योगदान को याद किया तथा कहा कि राष्ट्र और समाज के प्रति उनकी सेवा अविस्मरणीय है।

यह भी पढ़ें: स‍ियासी क‍िस्‍सा: सुषमा स्वराज के लिए चौधरी चरण सिंह को सीएम पद से हटाने को तैयार थे चंद्रशेखर