विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की को दिल्ली में स्कूल में एडमिशन दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लड़की की एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। स्वराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करने के बाद यह वादा किया। लड़की का नाम मधु है। उसने बताया, ”मेरे पास आधार कार्ड नहीं था इसके कारण स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा था। विदेश मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सोमवार को उसका एडमिशन हो जाएगा। इस बारे में उन्होंने अरविंद केजरीवालजी से बात की। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एडमिशन मिल जाएगी।”
द हिंदू अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, धार्मिक अत्याचारों से परेशान होकर मधु और उसके परिवार ने दो साल पहले पाकिस्तान छोड़ दिया था। कर्इ महीनों से मधु दिल्ली में नौंवी कक्षा में दाखिले की कोशिश कर रही थी। इस संबंध में उसने टि्वटर के जरिए सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी। इस पर सुषमा ने मधु से कहा कि वे शाम को सात बजे उनके घर आए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विदेश मंत्री ने किसी पाकिस्तानी शरणार्थी की मदद की है। मई ने स्वराज ने मशाल माहेश्वरी नाम की एक लड़की की मदद की थी। मशाल को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश न मिलने की खबर टीवी पर देखने के बाद सुषमा ने उन्हें दाखिला दिलाया था। उस समय भी लड़की ने टि्वटर के जरिए सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी।
इसके जवाब में सुषमा ने लिखा था, ”मशाल, निराश मत होओ मेरे बच्चे। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के मामले को मैं व्यक्तिगत रूप से उठाऊंगी।” इसके बाद मशाल को कॉलेज में दाखिला मिल गया था। मशाल ने नीट की परीक्षा भी पास कर ली थी, साथ ही सीबीएसई में भी उसके अच्छे नंबर आए थे। हाल के सालों में कई हिंदू परिवार पाकिस्तान से भारत आए हैं।उनका आरोप है कि पाक में धार्मिक उन्माद बढ़ गया है। हिंदू परिवारों पर हमले होते हैं। महिलाओं व लड़कियों के साथ रेप किए जाते हैं।
Madhu – I have read this story in the media. Pl see me at my residence tomorrow evening at 7 pm. https://t.co/JfxBCX2Vz8
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 9, 2016
