विधायकों को महंगा उपहार देने को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के तीन विधायकों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस आधार पर माइक्रोवेव अवन लौटाने का निर्णय किया है कि लाखों स्कूल शिक्षकों को चार महीने से ज्यादा समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘लाखों स्कूल शिक्षक पिछले चार महीने से बिना वेतन के हैं। प्रेम कुमार, मंगल पांडे और मैं माइक्रोवेव जैसे उपहार सरकार को लौटा देंगे।’
Lakhs of school teachers without salary for last 4 months.Prem kumar,Mangal Pandey & myself will return gifts like micro oven back to govt.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 19, 2016
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने विधायकों को इस आधार पर महंगे उपहार देने की आलोचना की कि वे गरीब हैं या सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की वे जांच करेंगे।
सत्तारूढ़ दल के नेताओं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को हर महीने डेढ़ लाख रूपये का भुगतान किया जाता है। यादव ने यह कहते हुए महंगे उपहार का बचाव किया था कि विधायक गरीब हैं। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को विधायकों को 11,225 रूपये मूल्य का माइक्रोवेव अवन दिए थे जिसका विभिन्न ओर से विरोध हुआ।
GOB has given ridiculous justification that Bihar MLA’s are poor & will use micro oven to taste Mid Day Meal.MLA’s paid 1.5 Lakh per month
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 19, 2016
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहते हुए विधायकों को दिए गए महंगे उपहार का बचाव किया था कि बजट सत्र के दौरान यह परम्परा होती है और कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच में ये उपयोगी साबित होंगे।

