विधायकों को महंगा उपहार देने को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुए सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के तीन विधायकों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस आधार पर माइक्रोवेव अवन लौटाने का निर्णय किया है कि लाखों स्कूल शिक्षकों को चार महीने से ज्यादा समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘लाखों स्कूल शिक्षक पिछले चार महीने से बिना वेतन के हैं। प्रेम कुमार, मंगल पांडे और मैं माइक्रोवेव जैसे उपहार सरकार को लौटा देंगे।’

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने विधायकों को इस आधार पर महंगे उपहार देने की आलोचना की कि वे गरीब हैं या सरकारी स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की वे जांच करेंगे।

सत्तारूढ़ दल के नेताओं और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को हर महीने डेढ़ लाख रूपये का भुगतान किया जाता है। यादव ने यह कहते हुए महंगे उपहार का बचाव किया था कि विधायक गरीब हैं। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को विधायकों को 11,225 रूपये मूल्य का माइक्रोवेव अवन दिए थे जिसका विभिन्न ओर से विरोध हुआ।

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यह कहते हुए विधायकों को दिए गए महंगे उपहार का बचाव किया था कि बजट सत्र के दौरान यह परम्परा होती है और कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच में ये उपयोगी साबित होंगे।