अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चार महीने होने को है लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। वहीं एनसीबी ड्रग्स के ऐंगल से अपना इन्वेस्टिगेशन कर रही है। इस बीज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्विटर पर सवाल पूछ लिया कि सुशांत राजपूत के मामले में सीबीआई जांच में इतनी देर क्यों लगा रही है? इसके बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा कि उनके पास खाली समय नहीं है क्योंकि बंगाल में ड्रामा शुरू हो चुका है।

हबीबुररहमान नाम के यूजर ने लिखा, ‘बंगाल में ड्रामा शुरू हो गया है। अब उनके पास खाली समय नहीं है। अगली घटना के लिए ऑल द बेस्ट।’ स्वामी के ट्वीट पर लवण्या शर्मा नाम की यूजर ने पूछा, ‘क्या सीबीआई को भी कोई कंट्रोल कर रहा है?’

पीबी नाम के यूजर ने लिखा, ‘रील डिटेक्टिव को देखने के बाद लगता है कि हमारी जांच एजेंसियां कितना बेकार का काम कर रही हैं। यहां तक कि मानव हत्या के मामलों को भी पूरी सक्रियता से सॉल्व किया जाता है। और यहां क्या हो रहा है?’

कविता बोसामिया ने कहा, ‘आप दूसरे रास्ते पर क्यों चल रहे हैं स्वामी जी? क्या यह आपके लिए राजनीति नहीं है? इस मुद्दे को भूलने नहीं देना है।सुशांत केस में बीजेपी ने लाखों लोगों के दुख को अनदेखा किया है। अब मुझे इनमें से किसी पर भरोसा नहीं रहा।’

ए पार्थासारथी ने स्वामी के ट्वीट पर लिखा, हमें बीएमसी इलेक्शन का इंतजार है। गोविंद गौतम ने लिखा, ‘मेरे हिसाब से बीजेपी नहीं चाहती कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले कुछ महीने पहले देवेंद्र फडणवीस और संजय राऊत की मुलाकात इसीलिए हुई थी यह सिद्ध हो रहा है देश के युवा कभी माफ नहीं करेंगे बीजेपी को यह असलियत है और वास्तविकता है।’