लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) को पार करके भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। गुरुवार (29 सितंबर) को ऐसी खबर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किए। शाह ने सेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी। शाह ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी को बधाई।’ दूसरे ट्वीट में शाह ने कहा, ‘भारतीय सेना ने आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचाया। वह भी बिना अपने किसी नुकसान के हुए। यह देश की सुरक्षा के लिए सेना की वीरता और प्रतिबद्धता दिखाता है।’ तीसरे ट्वीट में शाह ने लिखा, ‘आतंकियों से पहली बार आमने-सामने की लड़ाई हुई। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित महसूस करता है।’ चौथे ट्वीट में शाह ने लिखा, ‘मैं फिर से भारतीय सेना को बधाई देता हूं। उन्होंने दिखा दिया कि आतंक को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा।’ अपने आखिरी ट्वीट में शाह ने लिखा, ‘आज की इस स्ट्राइक ने बता दिया कि नए भारत का उदय हो रहा है।’
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बुधवार (28 सितंबर) को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसमें दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा था। पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को झूठ बताया। उसने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि युद्ध विराम तोड़ा था जिसका करारा जवाब दिया गया था और इस दौरान पाकिस्तान के 2 सिपाही मारे गए थे। पाकिस्तान ने उन सिपाहियों की तस्वीरें भी जारी की थीं। जिन सिपाहियों की मौत हुई वे दोनों हवलदार थे। उनमें से एक का नाम जुम्मा खान था और दूसरे का नाम नाइक इम्तियाज। उधर गुरुवार को पाकिस्तान पर ईरान ने भी हमला किया था। ईरान की सेना ने उसपर मोर्टार दाग दिए थे। ईरान की तरफ से ये मोर्टार बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए थे। ईरान ने तीन मोर्टार दागे थे।
Read Also: सभी भारतीय जान लें, क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने कैसे दिया अंजाम?
It is for the first time, in this frontal fight against terrorism, India under the leadership of Prime Minister Shri Modi is feeling secure.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 29, 2016