Charanjit Singh Channi News: कांग्रेस नेत चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिस पर जमकर बवाल हो रहा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि कहीं नहीं दिखी थी सर्जिकल स्ट्राइक, बम गिरेगा तो क्या किसी को पता नहीं चलेगा। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हों, पंजाब चुनाव के वक्त भी उनकी तरफ से ऐसा ही बयान दिया गया था।

कांग्रेस नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा

इस बार पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहले जब हमला हुआ था, हमारे 40 आदमी मर गए, उस समय तो इलेक्शन था, आज तक मुझे तो पता ही नहीं चला है कि आखिर स्ट्राइक हुई कहां थी, कहां बंदे मारे गए थे, हमला कहां पाकिस्तान में हुआ था। हमारे देश में आकर कोई बम गिरे तो क्या पता नहीं चलेगा। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ ऐसा, कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को कुछ पता नहीं चला।

पहलगाम की LIVE UPDATES यहां पढ़ें

इससे पहले CWC बैठक पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर आज दूसरी बैठक हुई है। कांग्रेस की तरफ से सरकार को आश्वासन दिया गया है कि हम उनके साथ हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश की एकता और अखंडता के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। वैसे चन्नी की तरफ से सबूत उस समय मांगा गया है जब कांग्रेस हाईकमान ने साफ कर दिया है कि पहलगाम मुद्दे पर बयानबाजी करने से बचना है।

पहले भी विवादित बयान दे चुके कांग्रेस नेता

ये सबकुछ इसलिए कहना पड़ा था क्योंकि मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले को बंटवारे से जोड़ दिया था, बाद में कर्नाटक सरकार में मंत्री ने सवाल किया था कि कलमा पढ़ कैसे कोई मार सकता है, इतना टाइम कहा था। इन बयानों को जब बीजेपी ने मुद्दा बनाया, तब कांग्रेस को ही अपने नेताओं की लगाम कसनी पड़ी। इस बीच चन्नी के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।

जनसत्ता पर देखिए पहलगाम की विशेष कवरेज