पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता एम एम पल्लम राजू ने एनडीए सरकार को सावधान करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी पीठ थपथपाने की बजाय आगे की तैयारियों पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस कार्रवाई का जवाब देने का दुस्साहस कर सकता है। इसलिए हमारी सेना को अलर्ट रहते हुए किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, कांग्रेस नेता ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के समय की प्रशंसा की है।

राजू ने कहा, “LoC के पार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने और नियोजित तरीके से सर्जिकल स्ट्राइक करने पर मैं भारतीय सेना को बधाई देता हूं। भारत हमेशा से संयम बरतने की कोशिश करता रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश पाकिस्तान ने उसे कमजोरी समझा। अब उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान को इससे एक कड़ा संदेश मिला होगा।” उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं, यह सही जवाब है लेकिन साथ ही हमें प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। हमें पीठ थपथपाने की जगह जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।”

वीडियो देखिए: LoC पार कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

गौरतलब है कि आज (गुरुवार को) भारत के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बताया कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में LoC से 2 किलोमीटर अंदर घुसकर लशकर-ए-तैयबा के 7 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में 38 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस स्ट्राइक में सेना के जवानों ने रात में 12.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक LoC से 2 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह किया है। इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे। हर ठिकाने पर 10-15 जवानों ने हमला किया।

Read Also-सभी भारतीय जान लें, क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने कैसे दिया अंजाम?

वीडियो देखिए: क्या है सर्जिकल स्ट्राइक के मायने