ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर कोई न कोई नया बयान समाने आ रहा है। अब करणी सेना प्रमुख सूरजपाल अम्मू ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अयोध्या मामला निपट गया अब काशी-मथुरा और ताजमहल भी निपटेगा।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर न्यूज चैनल नेटवर्क 18 पर चल रही एक डिबेट में उन्होंने मुस्लिम पैनलिस्ट के औरंगजेब से रिश्ते को लेकर भी सवाल उठाए।

सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वाराणसी मामले के बाद मथुरा और ताजमहल का मामला कानूनी तरीके से निपटेगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं ताकत भी दिखानी पड़ी, तो हिंदू समाज अब जाग गया है। उन्होंने कहा कि हम किसी आक्रांता के रिश्तेदार नहीं हैं। उनके इन बयानों पर मुस्लिम पैनलिस्ट भड़क गए और चिल्लाने लगे।

सूरजपाल अम्मू ने पैनलिस्ट के औरंगजेब और बाबर के साथ रिश्ते पर सवाल उठाए और उन्हें राम का वंशज बताते हुए वापसी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, “अपना डीएनए करवाओ। या तो आप कहो कि आप औरंगजेब और बाबर के रिश्तादर हैं?”

उन्होंने सवाल किया कि बताओ आपका उनसे रिश्ता क्या है। करणी सेना प्रमुख ने दावा करते हुए कहा कि आप औरंगजेब और बाबर के चक्कर में क्यों पड़े हैं। आप राम की औलाद हैं, अपने घर वापस आ जाओ। मौका है संभल जाओ और औवैसी को भी समझाओ। आप राम की औलाद हो औरंगजेब और बाबर की नहीं। वे तो लुटेरे थे चले गए। समाज की नहीं राम की चिंता करो, जिनके आप वंशज हो।

गौरतलब है कि हिंदू पक्ष ने काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा किया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है। इस जगह पर वजूह (नमाज से पहले मुंह-हाथ धोना) किया जाता है। इसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील कर संरक्षित करने का दावा किया है।

इसके बाद, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और इंशाअल्लाह कयामत तक ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को हमसे छीन लिया गया, लेकिन अब ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं खोएंगे।