Supreme Court YouTube Channel Hacked: सोशल मीडिया पर ऐसा दावा हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। इसे लेकर अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन एक सीनियर सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने कहा है कि वेबसाइट शायद कॉम्प्रोमाइज हो गई है, लेकिन अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
वैसे यह चर्चा इसलिए शुरू हुई है क्योंकि जो भी इस समय सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर जा रहा है, उन्हें या तो सिर्फ कुछ एड दिख रहे हैं या फिर वे दूसरी किसी वेबसाइट पर चले जाते हैं। कई लोगों ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट कर शिकायत की है। सभी की तरफ से लगातार सवाल दागे जा रहे हैं, पूछा जा रहा है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल की सुरक्षा में सेंधमारी हो गई?
ऐसी खबर है कि इस समय सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी क्रिप्टोकरंसी के ऐड नजर आ रहे हैं। अब किस कारण से यह सब हुआ है, अभी तक साफ नहीं। लेकिन इससे पहले भी कई बड़ी संस्थानों की वेबसाइट को ऐसे ही हैक किया गया है। तकनीक का इस्तेमाल अब दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए हो रहा है। अब इस सुप्रीम कोर्ट वाले मामले में पूरा विवाद क्या है, अभी तक स्पष्ट नहीं।
वैसे कई ऐसे लोग इस समय अपराध की दुनिया में सक्रिय चल रहे हैं जिनकी तरफ से इसी तरह से हैक कर पैसा कमाया जा रहा है। यहां सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक होने की बात हो रही है, वहां रोज किसी ना किसी का फोन आसानी से हैक भी किया जा रहा है और धोखाधड़ी के जरिए पैसे भी कमाए जा रहे हैं। झारखंड का जामताड़ा तो इसी तरह की हैकिंग के लिए बदनाम चल रहा है, वहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।