Supreme Court Lawyer: सुप्रीम कोर्ट के वकील मुकुल पी उन्नी के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। वकील मुकुल पी उन्नी ने को अमेजन से आईफोन 15 ऑर्डर करने के बाद उन्हें 38,000 रुपये का चूना लग गया। यह घटना उस समय हुई जब उन्नी ने अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर के जरिये अपने आईफोन 13 को अपग्रेड करने का फैसला किया। ऑर्डर 21 जुलाई को दिया गया था और डिलीवरी एग्जीक्यूटिव अगली शाम करीब 9.30 बजे उनके घर पर पहुंचा।

मुकुल ने इस पूरी घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी एग्जिक्यूटिव ने उन्हें नया आईफोन 15 सौंप दिया। उन्होंने ओटीपी बताया और उसे अपना पुराना आईफोन 13 लौटा दिया। हालांकि, उस एग्जिक्यूटीव ने उनसे फिर से ओटीपी मांगा। इसको लेकर उसने कहा कि यह एक्सचेंज के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके बिना एक्सचेंज नहीं होगा। इस पर वकील ने कहा कि उनके पास कोई दूसरा ओटीपी नहीं है।

वकील को लगा चूना

डिलीवरी एग्जीक्यूटीव ने फिर अपने सुपरवाइजर को फोन किया और अशोक नाम के व्यक्ति ने उनसे कहा कि एक्सचेंज के लिए एक अलग टीम है। अगर आपके पास में दूसरा कोई ओटीपी नहीं आया है तो आईफोन को वापस कर दीजिए। इस पर वकील ने कहा कि वह अपना प्रोडक्ट वापस नहीं दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेजन एप पर प्रोडक्ट डिलीवर हो चुका है। इसके बाद सुपरवाइजर ने कहा कि वह प्रोडक्ट को वापस कर दें वरना इस नुकसान की भरपाई टीम को करनी होगी।

लोग अदालतों में चल रहे मामलों से इस कदर तंग आ जाते हैं कि वे सिर्फ सेटलमेंट चाहते हैं: सीजेआई चंद्रचूड़

अमेजन कस्टमर केयर ने क्या जवाब दिया

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा कि अपनी सभी चिंताओं के बाद भी उन्होंने अपना फोन लौटा दिया। हालांकि, उन दोनों के फोन नंबर को अपने पास में रख लिया। अगले दिन उन्नी ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए अमेजन के कस्टमर केयर से संपर्क किया। उनसे कहा गया कि अगर आपको प्रोडक्ट नहीं मिला है तो आपको रिफंड वापस मिल जाएगा। हालांकि, 26 जुलाई को जब उन्होंने इस बारे में दोबारा से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि 31 जुलाई तक इंतजार करना होगा क्योंकि मामले की जांच चल रही है।

जांच पूरी होने के बाद अमेजन ने कहा कि हमारी जांच पूरी हो चुकी है और हम आपको रिफंड नहीं दे सकते हैं। मामले को और मुश्किल बनाते हुए सुपरवाइजर ने उन्नी को फोन किया और कहा कि वह किसी खास जगह पर जाकर अपना मौजूदा फोन दे दें। इसके बाद नया प्रोडक्ट 24 घंटे के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा। हालांकि, धोखाधड़ी को देखते हुए उन्नी ने इस बार मना कर दिया।