सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को नोटिस थमा दिया है। अवमानना मामले में सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया गया है। केंद्र सरकार और अटॉर्नी जनरल के के वेणु गोपाल की याचिका पर भूषण को नोटिस जारी किया गया। अधिवक्ता भूषण पर याचिका में आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा था कि अटॉर्नी जनरल वेणु गोपाल ने जानबूझकर न्यायालय में लंबित एक मामले को लेकर गलत सूचना दी। अब 7 मार्च को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि, वकील प्रशांत भूषण ने एम नागेश्वर राव के मामले में कुछ ट्वीट किए थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। केंद्र ने याचिका दायर कर भूषण के खिलाफ अवमानना के तहत कार्यवाई की मांग की थी। भूषण के मामले में केंद्र सरकार की तरह से दलील दी गई थी कि प्रशांत भूषण के द्वारा किए गए ट्वीट गलत जानकारी देने की तरह हैं। सीनियर एडवोकेट ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के लंबित मामले पर ट्वीट किया था।

