सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी.लोकुर पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए आसिफ सईद खान खोसा आगामी 18 जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसी समारोह में पूर्व जस्टिस मदन बी.लोकुर भी शामिल होंगे। अपने इस दौरे को लेकर पूर्व जस्टिस मदन बी.लोकुर ने कहा कि “मैं उन्हें (आसिफ सईद खान खोसा) करीब एक दशक से जानता हूं, जब वह लाहौर हाईकोर्ट में जज थे। वह बहुत ही सीखे हुए, स्पष्ट और अच्छे व्यक्ति हैं।” दोनों देशों के बीच के संबंधों को देखते हुए जब पूर्व जस्टिस मदन बी.लोकुर से उनकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “न्याय किसी सीमा को नहीं जानता।”
उल्लेखनीय है कि पूर्व जस्टिस मदन बी.लोकुर इससे पहले भी पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। दरअसल 5 साल पहले जब पाकिस्तान के तत्कालीन चीफ जस्टिस तसदुक हुसैन जिलानी ने पद संभाला था, तब जस्टिस लोकुर उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी शरीक हुए थे। बता दें कि पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा उन न्यायाधीशों में शामिल थे, जिन्हें परवेज मुशर्रफ सरकार में बर्खास्त कर दिया गया था। बीते फरवरी, 2016 में जस्टिस खोसा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की पीठ ने ही पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ ट्रायल चलाने का आदेश भी दिया था।
पूर्व जस्टिस मदन बी.लोकुर बीती 30 दिसंबर को अपने पद से रिटायर हुए हैं। जस्टिस लोकुर अपने कार्यकाल के दौरान नौकरशाही के खिलाफ तीखी टिप्पणी के लिए जाने जाते रहे हैं। पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ जिन 4 जजों ने मोर्चा खोला था, उनमें मदन बी.लोकुर का नाम भी शामिल था। अन्य तीन जजों में पूर्व जस्टिस जस्ती चेलामेश्वर, जस्टिस कूरियन जोसेफ और देश के मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल थे।