Vijay Shah Remarks On Colonel Qureshi: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में चल रही कार्यवाही को बंद करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वह अब मामले की सीधे निगरानी कर रहा है।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बनाई गई एसआईटी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि एसआईटी ने कथित तौर पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जब्त कर लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। साथ ही गवाहों के कुछ बयान भी लिए हैं। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बावजूद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी कार्यवाही चल रही है। इस पर गौर करते हुए बेंच ने कहा कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है, इसलिए हाई कोर्ट में सभी कार्यवाही बंद हो गई है।

विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर की बेंच ने कहा, ‘विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक सहित 19 मई को जारी अंतरिम निर्देश जारी रहेंगे।’ साथ ही मामले की अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे हफ्ते के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री शाह को फटकार लगाई थी और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी। हालांकि, कोर्ट ने एक शर्त यह रखी थी कि उन्हें जांच में शामिल होना होगा और पूरी तरह से सहयोग करना होगा।

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने लगाई विजय शाह की क्लास

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह ने की थी टिप्पणी

यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। इसमें कथित तौर पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा इसे अपमानजनक और गटर की भाषा बताया था। इतना ही नहीं कोर्ट ने पुलिस को शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार