सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने कहा कि 2000 रुपए के नोटों को जब भिगोया जाता है तो रंग क्यों छोड़ते हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने वकील का सलाह दी, ‘ठीक है, नोटों को पानी में मत डालो।’ सुप्रीम कोर्ट में रंग छोड़ने की शिकायत वकील एमएल शर्मा ने की थी। एमएल शर्मा उन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले को रद्द करने के लिए याचिका लगाई थी। बता दें, 2000 रुपए का नया नोट जारी हुआ तो कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि यह नोट रंग छोड़ रहा है। बीच इंटरनेट पर कई सारे वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं। इन नए वीडियो में एक समानता जरूर है कि लोग अपने नए नोटों को पानी से धो रहे हैं। ऐसे कई तरह के वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर मौजूद हैं लेकिन इन वीडियो में बहुत से ऐसे भी हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं।

नए नोटों को पानी से धोने वाले कई सारे वीडियो यूट्यूब पर हैं। इन वीडियो के जरिए नोटों के असली या नकली होने या फिर उनकी क्वॉलिटी बताने की कोशिश की जा रही है लेकिन असली और नकली नोटों के बीच में फर्क करने के लिए आपके लिए वे बातें जानना ज्यादा जरूरी हैं जो कि देश के वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताई हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी कि नया नोट पुराने नोटों की ही तरह अपना रंग छोड़ेगा। नोट अपना रंग गीले कपड़े द्वारा घिसे जाने या फिर पानी से धोए जाने के बाद ही रंग छोड़ेगा। शक्तिकांत दास ने आगे अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि नोट अगर रंग नहीं छोड़ेगा तो हो सकता है कि वह नोट नकली हो।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंदे करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए क नोट जारी किया था। साथ ही 500 रुपए का भी नया नोट अलग रंग और डिजाइन के साथ जारी किया गया था। साथ ही आरबीआई ने कहा था कि 1000 रुपए का नोट भी जल्द ही नए रंग और डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा।

 

वीडियो में देखें- पानी में कैसे रंग छोड़ रहा है 2000 रुपए का नोट