Mahtari Vandan Yojana: क्या भारत में ऐसा हो सकता है कि किसी सरकारी योजना के तहत फिल्म अदाकारा सनी लियोन को हर महीने हजार रुपए मिलते हों। हैरान करने वाला ऐसा वाकया बीजेपी शासित राज्य छत्तीसगढ़ से सामने आया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं। लेकिन पता चला है कि जिन बैंक अकाउंट में यह रकम जमा की जा रही थी, उनमें से एक खाता ऐसा भी है जो सिने अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर है।

सीधे शब्दों में इस बात को कहें तो एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर हो रही है। इस योजना से मिलने वाला पैसा हर महीने सनी लियोनी के नाम पर बैंक खाते में जमा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई की है और बस्तर के जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

‘आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा’, कुमार विश्वास के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 2 मिनट की सस्ती तालियों के लिए…

जानकारी के मुताबिक, महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया था। इस खाते में हर महीने 1 हजार रुपए सरकार की ओर से डाले जा रहे थे।

एक्शन ले रही सरकार

इस खाते को खोलने और चलाने वाले शख्स की पहचान वीरेंद्र जोशी के रूप में हुई है। महतारी वंदन योजना के पात्र लाभार्थियों के सत्यापन जिन अधिकारियों ने किया है, उनके बारे में भी सरकार पता लगा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, माओवाद प्रभावित इलाके बस्तर के तालुर आंगनबाड़ी में इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया गया था।

बीबीसी के मुताबिक, सनी लियोन, पति जॉनी सिंस का रजिस्ट्रेशन नंबर MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर xxxxx76531 में 1000 रुपये राशि जमा की जा रही है। इस महीने भी उनके खाते में एक हजार रुपये जमा किए गए हैं।

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन से दस्तावेज हैं जरूरी

पैसे की वसूली के निर्देश

डीएम हरीश एस. ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस मामले की गहराई से जांच और पैसे की वसूली करने को कहा है। इस मामले के सामने आने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जोरदार बहस छिड़ गई है।

बीजेपी-कांग्रेस आए आमने-सामने

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि महतारी वंदन योजना के तहत 50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी फर्जी हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस बात का दुख है कि राज्य की महिलाओं को अब वह मासिक सहायता मिल रही है जो कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें नहीं दी थी।