कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में एक नया सनसनीखेज मोड़ आ गया है और दिल्ली पुलिस ने आज इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया। पुलिस ने उस मेडिकल रिपोर्ट के बाद यह मामला दर्ज किया जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी और जहर के कारण मौत हुयी। हालांकि अभी तक संदिग्ध के रूप में किसी का नाम नहीं लिया गया है।

इसका खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद थरूर से पूछताछ की संभावना से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने खुद से जहर खाया या उन्हें जबरदस्ती खिलाया गया या सुई के जरिए दिया गया।

सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को यहां एक आलीशान होटल में मृत मिली थी। करीब एक साल बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का एक मामला दर्ज किया है लेकिन प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं लिया गया है। बस्सी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ मामले में किसी का नाम नहीं लिया गया है।’’

सुनंदा की मौत से सनसनी फैल गयी थी क्योंकि यह घटना ऐसे समय हुयी थी जब थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ कथित संबंधों को लेकर ट्विटर पर विवाद हुआ था।

बस्सी ने कहा, ‘‘एम्स के मेडिकल बोर्ड ने हमें 29 दिसंबर को एक रिपोर्ट दी। उन्होंने हमें मुख्य बात बतायी कि मौत अस्वाभाविक है और यह स्वाभाविक नहीं है। दूसरा, इसकी वजह जहर है जो खिलाया गया हो या सुई के जरिए दिया गया हो और उन्होंने हमें अन्य बातें भी बतायी हैं।’’

बस्सी ने कहा कि जहर की मात्रा और प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच भारत में नहीं संभव है, इसलिए पुलिस ने नमूने बाहर भेजने का फैसला किया है। उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, ‘‘इसलिए यह अनिवार्य था कि मामला दर्ज किया जाए। हमने मामला दर्ज कर लिया है और हम तहकीकात करेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या नए घटनाक्रम के आलोक में थरूर से पूछताछ की जाएगी, बस्सी ने कहा, ‘‘अब जबकि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, उन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी जो मामले से संबंधित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में सभी गवाहों से एसडीएम द्वारा पूछताछ की गयी थी, उन्होंने तहकीकात की कार्यवाही की थी। इसलिए सभी प्रासंगिक गवाहों से उनके द्वारा पूछताछ की गयी थी, हमने भी सीआरपीसी की धारा 174 के तहत उनसे पूछताछ की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब जब हमने हत्या का एक मामला दर्ज किया है, तो मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि एम्स की रिपोर्ट में जहर की किस्म के अलावा यह स्पष्ट भी नहीं किया गया है कि यह उनके शरीर में किस प्रकार पहुंचा। पदार्थ के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन मौत जहर के कारण हुयी।’’

यह पूछे जाने पर कि मामला घटना के एक साल बाद क्यों दर्ज किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पुलिस को जो शुरू में मेडिकल रिपोर्ट मिली थी, वह ‘‘अंतरिम’’ थी। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को कुछ सूचना की आवश्यकता थी जो एकत्र कर उन्हें दी गयी। इसके बाद उन्होंने कुछ और जानकारी मांगी।

बस्सी ने कहा, ‘‘अब उन्होंने (डॉक्टरों) मौजूद सूचना के आधार पर हमें कुछ निष्कर्ष दिए हैं। इसलिए उस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करना और मामले में आगे तहकीकात करना आवश्यक था।’’

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में यह निश्चित निष्कर्ष नहीं दिया गया है कि शरीर में जहर किस प्रकार पहुंचा लेकिन यह ज्यादा संभावना यह व्यक्त की गयी है कि सुई के जरिए ऐसा किया गया है।