नई दिल्ली। एम्स चिकित्सकों के एक दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर ताजा रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत जहर के कारण हुई है। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों की तीन सदस्यीय समिति की नई रिपोर्ट केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के निष्कर्षों के आधार पर तैयार की गई, जिसने सुनंदा के विसरा का परीक्षण किया था। इन्हीं चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया था।

उन्होंने कहा कि टीम ने फिर निष्कर्ष दिया है जैसा उसने अपनी पहली रिपोर्ट में दिया था कि उनका गुर्दा, जिगर और हृदय सामान्य तरीके से काम कर रहा था और उनकी मौत जहर से हुई। नई रिपोर्ट पुलिस को नौ दिन पहले सौंपी गई थी।

मार्च में सीएफएसएल के विसरा रिपोर्ट में दवा विषाक्तता का संकेत दिया गया था। पर पुलिस ने इसे अधूरा माना था। तब उसने एम्स को फिर से रिपोर्ट का परीक्षण करने और अपना निष्कर्ष देने को कहा था। तीन सदस्यीय टीम ने अब ‘आगामी मेडिकल बोर्ड ओपिनियन’ 30 सितंबर को पुलिस को सौंपी है।
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी को दक्षिण दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में मृत मिली थीं। इससे एक दिन पहले थरूर के साथ कथित प्रेम संबंध को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर सुनंदा का झगड़ा हुआ था। इस मामले की जांच 23 जनवरी को अपराध शाखा को सौंपी गई थी। हालांकि, दो दिन बाद 25 जनवरी को मामले की जांच फिर से दक्षिण जिला पुलिस को सौंप दी गई थी।