कांग्रेस सांसद शशि थरूर केरल के गुरूवयूर के पास एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार करा रहे हैं और वह अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज करने के संबंध में मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं।

आयुर्वेदिक केंद्र के अधिकारी पेरूमबयिल मान ने कहा कि थरूर के आज मीडिया से मुलाकात की संभावना नहीं है क्योंकि उनके सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के लिए एक पखवाडे का कोर्स कल समाप्त होगा।

केंद्र के प्रबंध निदेशक साजी कुरूप ने प्रेट्र से कहा, ‘‘सामान्य तौर पर हम यहां उपचार करा रहे मरीजों को कोर्स समाप्त होने से पहले आगंतुकों से मिलने और लम्बी बातचीत करने की अनुमति नहीं देते हैं। उनका उपचार कल समाप्त होगा। इसके बाद उन पर निर्भर करता है कि उन्हें क्या करना है।’’

सुनंदा की पीएम रिपोर्ट में नहीं हत्या की बात

 

 

कुरूप ने कहा कि थरूर की देखरेख डाक्टरों का एक दल कर रहा है और वह शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक कोर्स कर रहे हंै।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह खुश हैं और उपचार के दौरान एक पुस्तक लिखने में व्यस्त हैं।’’

नए घटनाक्रम के मद्देनजर थरूर की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए मीडियाकर्मी क्षेत्र में जमे हैं ।