Train Derials: मध्य प्रदेश के इटारसी में समर स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जा रही समर स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी है। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बाद में न्यूज एजेेंसी PTI से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा कि रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे इटरसी रेलवे स्टेशन से ठीक पहले पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को उस समय घटी, जब स्पेशल ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने जा रही थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज, जानिए कौनसा है रूट और क्या होगा समय

जबलपुर स्थित WCR कार्यालय से पश्चिम रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने PTI को फोन पर जानकारी दी कि शाम 6:10 बजे हुए इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन भोपाल रेलवे डिवीजन के अंडर में आता है। उन्होंने बताया कि रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने जा ही रही थि कि अचानक उसके दो थर्ड एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए।

गति कम होने की वजह से नहीं हुआ कोई हादसा

WCR के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि जिस समय ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, उस समय स्पीड पांच किलोमीटर प्रति घंटा से कम थी, इसी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शाम नौ बजकर दस मिनट को ट्रेन को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। उसके दो डिब्बे अलग कर दिए गए और इंजन लगा दिया गया। हादसे की वजह से हुई देरी को देखते हुए इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधन की तरफ से रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया। आपको बता दें कि इटारसी रेलवे स्टेशन एमपी के नर्मदापुरम जिले में आता है। यह भारत के सबसे बिजी रेलवे जंक्शनों में से एक हैं।