Karni Sena Chief Sukhdev Singh Murder: राजस्थान के राजपूत संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान के कई जिलों में आज भी प्रदर्शन हो रहा है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर स्थित उनके आवास में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जयपुर के जिस अस्पताल में गोगामेड़ी का शव रखा हुआ है,उसके बाहर बड़ी तादाद में राजपूत समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अमू ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव नहीं लेंगे। राजस्थान पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है।

Live Updates
15:36 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: जोधपुर और उदयपुर में भी प्रदर्शन

जोधपुर व उदयपुर से भी प्रदर्शन की खबरें हैं लेकिन कहीं कोई हिंसा नहीं हुई। राजपूत समाज के लोगों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं जयपुर के बाजार बंद करवा दिए। इस आंदोलन का असर कई और शहरों में भी देखने को मिला। आंदोलन को देखते हुए आम लोग यात्रा करने से बचे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोगामेड़ी के समर्थकों ने मारे गए नेता के परिवार के लिए 11 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।

15:35 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: गोगामेड़ी का परिचित था नवीन शेखावत

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि दोनों आरोपी गोगामेड़ी के परिचित नवीन सिंह के माध्यम से गोगामेड़ी के घर तक पहुंचे थे। उनके अनुसार, यह जांच का विषय है कि कपड़े की दुकान चलाने वाले शेखावत को दोनों हमलावरों के इरादों की जानकारी थी या नहीं।

15:34 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: दोनों आरोपियों की पहचान हुई

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, डीजीपी ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हो गई है और पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि मंगलवार को गोगामेड़ी और खुद अपने साथ आए नवीन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘एक आरोपी हरियाणा का है और दूसरा राजस्थान का है।’

15:33 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: जयपुर में दिखाई दिया बंद का असर

गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद की घोषणा की है। इस कारण सभी बाजार बंद रहे व सड़कों पर यातायात कम रहा। राजधानी जयपुर में कई स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी- अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

15:32 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: कई जगह प्रदर्शन, कहीं कोई हिंसा नहीं

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए। फिलहाल कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

14:41 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और गृह सचिव आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा व जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही मिश्र ने आम जन से शांति और कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोगामेड़ी की मंगलवार को यहां श्यामनगर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

14:40 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर निगरानी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राज्यपाल के साथ बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि राज्य भर में जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर निगरानी की जा रही है। केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गयी हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

14:39 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: राज्यपाल ने क्या कहा?

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राज्य में शूटरों द्वारा दिन दहाड़े हत्या गंभीर मामला है। उन्होंने संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी। विशेष रूप से उन्होंने अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए। राज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन के स्तर पर निरंतर सभी स्थानों पर अलर्ट रहते हुए काम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को प्रदेश में किसी भी स्थान पर परेशानी की स्थिति नहीं पैदा हो।

14:38 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: राज्यपाल ने अधिकारियों की बैठक ली, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की विशेष बैठक ली। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि मिश्र ने बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और जयपुर के पुलिस आयुक्त को राजभवन बुलाकर राज्य की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की।

13:56 (IST) 6 Dec 2023
NIA को सौंपी जा सकती है जांच

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच NIA को सौंपी जा सकती है। फिलहाल राजस्थान पुलिस ने केस के जांच के लिए SIT का गठन किया है।

12:42 (IST) 6 Dec 2023
Sukhdev Singh Gogamedi LIVE: भोपाल में करणी सेना का प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में भोपाल में करणी सेना का लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

12:32 (IST) 6 Dec 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder LIVE: जब तक न्याय नहीं मिलेगा, शव नहीं लेंगे- सूरज पाल

करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने जयपुर में कहा, “मेरे भाई का शव अस्पताल में रखा हुआ है। हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि वह दोषियों को पकड़ें। जब तक न्याय नहीं मिलता, हमें शव नहीं लेंगे। गोगामेड़ी की सुरक्षा की बात को नहीं माना गया। हम प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। अशोक गहलोत और उनके अफसर इसके लिए जिम्मेदार हैं। यह घटना थाना से महज 500 मीटर के दायर में हुई।

12:14 (IST) 6 Dec 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Updates: खतरे पर पत्नी ने क्या कहा था?

उनकी पत्नी शीला शेखावत ने कुछ साल पहले एक लोकल टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या वह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के ‘जोखिम भरी’ पब्लिक लाइफ के बारे में चिंतित हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “मुझे चिंता है लेकिन मुझे राजपूत भाइयों पर भरोसा है कि वे उनका समर्थन करेंगे और खड़े होंगे। कठिन समय में साथ देंगे।”

यहां पढ़िए पूरी स्टोरी

12:08 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: कितनी ताकतवर है करणी सेना?

12:08 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: कई स्कूल आज बंद

12:07 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh LIVE: बाल मुकुंद आचार्य का बड़ा बयान

12:07 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन

11:28 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: मेट्रो मास अस्पताल के बाहर जमा हैं गोगामेड़ी समर्थक

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग जयपुर के मानसरोवर इलाके में मेट्रो मास अस्पताल के बाहर बैठे हैं जहां गोगामेड़ी का शव रखा गया है। जोधपुर व उदयपुर से भी प्रदर्शन के समाचार हैं लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई।

11:27 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: देशभर में करेंगे प्रदर्शन – महिपाल मकराना

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर राजपूत समाज में भारी आक्रोश है और वे देशभर में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना से न केवल राजपूत समाज, बल्कि ‘सर्व समाज’ आक्रोशित है।

11:26 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: खुफिया जानकारी के बाद भी गोगामेड़ी को नहीं दी सुरक्षा – महिपाल मकराना

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: महिपाल सिंह मकराना ने ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस से सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। यह साफ तौर पर पुलिस की विफलता है। पुलिस महानिदेशक को हटाया जाना चाहिए, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

11:25 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: जयपुर के कई स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की।

11:25 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: जयपुर में खातीपुरा में प्रदर्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राजपूत समुदाय के लोगों ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में प्रदर्शन किया, जहां से उन्होंने बाजार बंद कराने के लिए दूसरे हिस्सों में कूच किया। गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान किया है।

11:23 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए। फिलहाल कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान की ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

11:05 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: स्कूल से जुड़ी मांग लेकर गोगामेड़ी से मिले थे शूटर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोगामेड़ी को मारने वाले शूटर स्कूलों से जुड़ी किसी मांग के बहाने उनसे मिलने के पहुंचे थे।

11:02 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: अपराधियों को तुरंत पुलिस पकड़े- अर्जुन राम मेघवाल

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है। कांग्रेस शासन में जो कानून व्यवस्था बिगड़ी थी, यह उसका परिणाम है। हमारी पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

10:10 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए- सीपी जोशी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा,‘‘गोगामेड़ी ने लंबे समय से प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन वह उपलब्ध नहीं करा पाया। प्रशासन सुरक्षा क्यों नहीं उपलब्ध करा पाया.. क्या कारण रहे, यह भी एक जांच का विषय है लेकिन अराजकता फैलाने वाले ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

10:09 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: कई जिलों में प्रदर्शन

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: गोगामेड़ी की हत्या के बाद समर्थकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जयपुर, जोधपुर, अलवर, चूरू, उदयपुर में विरोध प्रदर्शन किया है। आज भी कई जिलों में प्रदर्शन चल रहे हैं।

09:52 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: बाल मुकंद आचार्य ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: बीजेपी विधायक बाल मुकंद आचार्य ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि गहलोत की वजह से माफिया पनप रहे हैं। यूपी की घटनाएं बाबाजी ने बंद कर दीं, राजस्थान में घटनाओं का कारण गहलोत हैं।

09:48 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: दीया कुमारी ने शांति बनाए रखने की अपील

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने आक्रोशित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन काम कर रहा है। दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा।

09:45 (IST) 6 Dec 2023
Rajasthan Bandh Live: देखिए जयपुर में कैसे हैं हालात

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदर्शन चल रहा है।