Karni Sena Chief Sukhdev Singh Murder: राजस्थान के राजपूत संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान के कई जिलों में आज भी प्रदर्शन हो रहा है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर स्थित उनके आवास में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जयपुर के जिस अस्पताल में गोगामेड़ी का शव रखा हुआ है,उसके बाहर बड़ी तादाद में राजपूत समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अमू ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो लोग सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव नहीं लेंगे। राजस्थान पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी ने अपने लिए सुरक्षा मांगी थी लेकिन गहलोत सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
VIDEO | "The murder of Rashtriya Rajput Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi in Jaipur is shocking. I don't have words to condemn it. He had demanded security for himself but the Congress government failed to provide it. I offer my condolence to his family," says newly elected… pic.twitter.com/wqrsZiFGTW
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2023
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: हरियाणा पुलिस ने इस मामले में रोहित और नितिन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ मंगलवार दोपहर को शुरू हुआ प्रदर्शन अभी भी जारी है। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ऐसा न होने पर वो नई सरकार को शपथ नहीं लेने देंगे।
Rajasthan | Members of the Rajput community sit in protest against the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, in Jaipur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
The Rajput community outfits supporting Sukhdev Singh Gogamedi have called for a state-wide bandh today pic.twitter.com/T0FTFVJMSm
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुलिस ने मकराना के पास दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इससे पहले मंगलवार को DGP ने बताया था कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, “इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है।”
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: DGP उमेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने आए थे। उन्होंने कुछ देर बातचीत करने के बाद गोलियां चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder News Live Update: राजस्थान के निर्वतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”
