पंजाब के डिप्‍टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कांग्रेस पर पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ रिश्‍ते रखने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में हाल के दिनों में पंजाब में जो घटनाएं हुई, वे कांग्रेस की साज़िश का नतीजा थीं। बादल ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में पंजाब में वैसा माहौल बनाना चाह रही है जैसा कि 80 के दशक में था।’ दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘कांग्रेस के मूल में राष्ट्रवाद है। कोई हम पर सवाल नहीं कर सकता। सवाल तो हमेशा से अकाली दल जैसी पार्टियों पर उठते रहे हैं।’ कांग्रेस पार्टी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी भी सामने आए और बादल पर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा, ‘ये दुखद है कि अकाली दल इस तरह बात कर रहा है। उन्हें पंजाब में हार दिखाई दे रही है। ये उसी की खीज है। सभी आरोप झूठ का पुलिंदा है। अकाली दल भूल गया है कि कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खोया है।’

इससे पहले सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ऐसे संगठनों के साथ मिलकर पंजाब में महागठबंधन बना रहे हैं, जो खुले तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में लिप्‍त हैं। उन्होंने कहा कि इन संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। सुखबीर ने आरोप लगाया कि अमृतसर में सिखों के लिए अलग राष्ट्र की मांग करने वाली रैली के पीछे कांग्रेस ही थी। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि उन्होंने रैली में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की?’

Read Also:

नीतीश को अब प्रधानमंत्री बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए: फारुख अब्दुल्ला 

छात्र संघ समारोह पर विवाद, योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद में प्रवेश से रोका