कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग इसके प्रकोप में आ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना प्रभावित इलाकों को तीन ज़ोन में बांटा है। कोरोना से संक्रमण के मामलों के आधार पर इलाकों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटा गया है। इसे लेकर सुदर्शन टीवी के संपादक सुरेश चव्हाणके ने एक विवादित ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जहां सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव केस उसे “ग्रीन ज़ोन” कहा जाए और मुक्त क्षेत्रो को “ऑरेंज”। चव्हाणके के इस ट्वीट पर यूजर्स नाराज़ हो गए और उन पर बरस पड़े।
चव्हाणके ने ट्वीट कर लिखा “कोरोना प्रभावित ज़ोन के रंगों को निर्धारित करने पर मुझे सख्त आपत्ति है.. जहां सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव है वो “रेड” नहीं बल्कि “ग्रीन ज़ोन” कहा जाए और कोरोना मुक्त क्षेत्रो को “ऑरेंज ज़ोन” माना जाय..” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा ” ठरकी हो के सुरेश चव्हाणके ग्रीन रंग मुसलमानों का हो गया गज़ब दिमाग़ पाए हो, थारे को हरा रंग से की परेशान छे। तुम्हें तो भगवा पसंद है अब हरे रंग की उम्मीद लगा रहे हो हरा रंग तो मुसलमान का है। अच्छा लगता है मालुम चल गया तुम्हें कि भगवा रंग मे खतरा है।” एक अन्य ने लिखा “बेटा गधो के कहने से दुनिया नही चलती समझे?” एक यूजर ने लिखा “इसे बताइए ऑक्सिजन हरे पेड़ पौधों से आता है । शायद साँस लेना छोड़ दे ।”
इसे बताइए ऑक्सिजन हरे पेड़ पौधों से आता है । शायद साँस लेना छोड़ दे ।
— महमूद (@Mahmudwelcome) May 3, 2020
ठरकी हो के @SureshChavhanke ग्रीन रंग मुसलमानों का हो गया गज़ब दिमाग़ पाए हो
थारे को हरा रंग से की परेशान छे
तुम्हें तो भगवा पसंद है अब हरे रंग की उम्मीद लगा रहे हो हरा रंग तो मुसलमान का है
अच्छा लगता है मालुम चल गया तुम्हें कि भगवा रंग मे खतरा है— Aafrin (@Aafrin7866) May 3, 2020
बेटा गधो के कहने से दुनिया नही चलती समझे ?
— शिल्पा राजपूत ~ भारतीय (@Shilpa_Bhartiy) May 3, 2020
बता दें देश में कोरोना वायरस का संक्रामण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2644 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब देश में कोरोना से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या भी 39,980 पर पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमितों की संख्या में 2000 से ज्यादा का उछाल आया है।
इसके प्रकोप को देखते हुए तीन ज़ोन बनाए गए हैं और संक्रमितों की संख्या के आधार पर ज़ोन के रंगों को निर्धारित किया गया है। किस राज्य का कौन सा इलाका किस ज़ोन में आएगा इसकी सूची केंद्रीय सरकार ने जारी कर दी है। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई सूची का हर सप्ताह आकलन किया जाएगा और स्थिति के आधार पर बदलाव किए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 21 दिन तक अगर किसी इलाके में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आता है तो उस जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में बादल दिया जाएगा।

