ऐसा लगता है जैसे सुब्रमण्यम स्वामी को आरएसएस और भाजपा का कोई नेता संभाल नहीं सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामी के RBI गवर्नर रघुराम राजन को पर हमले को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ और ‘अनुचित’ बताने के दो दिन बाद स्वामी ने पीछे हटने से इनकार कर दिया है। राजन को देशभक्त बताते हुए मोदी ने बिना स्वामी का नाम लिए उन्हें नसीहत दी थी। मोदी ने कहा था कि अगर कोई यह समझता है कि वह सिस्टम से ऊपर है तो वह गलत है। पीएम ने यह भी कहा था कि ऐसे पब्लिसिटी स्टंट से देश को नुकसान होता है।
बुधवार को स्वामी ने Twitter के जरिए कहा कि पब्लिसिटी उनका पीछा करती है। उन्होंने ट्वीट किया, ”नई समस्या: जब एक राजनेता के पीछे पब्लिसिटी पड़ती है। घर के बाहर 30 ओवी वैन खड़ी हैं, चैनल्स और पपाराजियों से 200 मिस्ड कॉल्स आई हैं।”
PTs : New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016
Friends tell me Arnab G is on his show nowadays foaming in the mouth chanting Muruga Muruga. Must have been bitten by a mad unelectable dog
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016
Rediff.com के मुताबिक, अगले छह महीने में स्वामी कांग्रेस का रुख कर सकते हैं, फिर वे बीजेपी सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कम से कम पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तो अपनी पार्टी के साथियों को यही बता रहे हैं। जयराम रमेश और स्वामी एक-दूसरे को लगातार मैसेज करते रहे हैं। रमेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहते रहे हैं कि इंतजार कीजिए, जल्द ही डॉ. स्वामी हमारे साथ आ जाएंगे और भाजपा सरकार पर हमला करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी भाजपा में फूट का पूरा मजा ले रही है।
READ ALSO: Video: जानिए इंटरव्यू में NSG, सुब्रमण्यम स्वामी, रघुराम राजन और पाकिस्तान पर क्या बोले मोदी
इसी वजह से मंगलवार को जब डॉ. स्वामी ने मीडिया खासतौर से टाइम्स नाउ पर हमला बोला, तो कांग्रेस नेता चुप्पी साधे रहे। पिछले महीने तक स्वामी पर हमला कर रहे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अब उनकी तारीफ कर रहे हैं।