ओडिशा के भुवनेश्वर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) स्टूडेंट से रेप होने की बात सामने आ रही है। इसके विरोध में शनिवार को NIFT के छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। हजार के करीब स्टूडेंट्स ने घटना का विरोध करते हुए रोड बंद कर दिया और अपराधियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स का आरोप है कि छात्रा को कल रात गार्ड ने कैंपस के अंदर नहीं आने दिया। छात्रा कैंपस गेट के बाहर चिल्लाती रही, मदद की मांग करती रही। जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप हो गया।

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। उन्होंने कहा कि वह (पीड़िता) मदद के लिए चिल्लाती रही है, लेकिन सुरक्षागार्ड ने कुछ नहीं किया। जिसके बाद 3-4 लोगों ने उसके साथ रेप किया। घटना बीते रात (शुक्रवार रात) की बताई जा रही है। जब लड़की रात दो बजे स्टेशन से कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) कैंपस स्थित NIFT आ रही थी। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उसका पीछा किया और पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए।

पुलिस की ओर से रेप की बात खारिज करते हुए दावा किया गया है कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि लड़की ने किसी तरह की मेडिसीन ली हुई थी। वहीं, इंस्टीट्यूट की ओर से दावा किया गया है कि वह छात्रा इंस्टीट्यूट की नहीं है। डॉयरेक्टर ऑफ स्टूडेंट्स सर्विसेस, केआईटी डॉ सुचेता ने कहा कि केआईटी कैंपस में कुछ नहीं हुआ है, यह NIFT में हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ अफवाहें उड़ी हैं और स्टूडेंट्स चाहते हैं कि डॉयरेक्टर आएं और उनसे बात करें। प्रदर्शन कर रहे एक अन्य स्टूडेंट ने बताया कि लड़की बात करना चाहती है लेकिन उसे धमकियां दी जा रही है, वो लोग चाहते हैं नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम बदनाम न हो।