Delhi Govt School: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा के एक सरकारी स्कूल की है। यहां शिक्षकों ने 16 साल के एक छात्र की केवल इस बात पर पिटाई कर दी, क्योंकि वो खिड़की से क्लास के बाहर झांक रहा था। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
छात्र की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 सितंबर को उसके शिक्षक ने खिड़की से बाहर झांकने पर उसकी पिटाई की और उसे यमुना विहार स्थित उसके स्कूल में कक्षा से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने कहा कि छात्र के माफी मांगने के बाद भी शिक्षक का गुस्सा शांत नहीं हुआ। शिक्षक बाद में फिर आया और वो छात्र को एक अलग कमरे में ले गए। यहां तीन शिक्षकों ने उसकी पिटाई की। साथ ही घटना के बारे किसी को न बताने की धमकी भी दी।
पुलिस ने बताया कि लड़के की मां ने स्कूल के बाद उसकी चोट देखीं। जिसके बाद वो बुरी तरह रोने लगा और अपनी आपबीती अपनी मां को बताई। फिलहाल पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चारों शिक्षकों को बाउंड डाउन कर जांच में शामिल होने को कहा गया है।
यूपी के मिर्जापुर में छात्र की पिटाई
यूपी के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के तिसुही स्थित एक कान्वेंट स्कूल में शनिवार को परीक्षा के दौरान स्कूल ड्रेस न पहनने पर छात्र की पिटाई कर दी गई। जानकारी होने पर परिजनों ने भी शिक्षक को पीट दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला संसादिया निवासी इंटर का एक छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बिना ड्रेस पहने स्कूल गया। शिक्षक ने विरोध किया तो वह बहस करने लगा। छात्र ने शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाया। जानकारी होने पर परिजन आगबबूला हो गए। वह स्कूल पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने ऐसी किसी घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई।