पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं। जहां असम में बीजेपी साफ तौर पर सरकार बना रही है वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की वापसी तय ही है। केरल की बात करें तो वहां लेफ्ट और पुदुचेरी में कांग्रेस मामूली अंतर से आगे है।

ऐसे में सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। इनमें कई जनता के निर्णय को स्वीकार कर रहे हैं, तो कई हार का आरोप एक-दूसरे पर लगा रहे हैं।

सभी राज्यों में खराब प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हार मानते हुए यह ट्वीट किए।

पहला ट्वीट
‘हम लोगों का निर्णय स्वीकार करते हैं। चुनाव जीतने वाली सभी पार्टियों को बधाई।’

दूसरा ट्वीट
‘मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और सहयोगी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं। सबने चुनाव के दौरान मेहनत की।’

तीसरा ट्वीट
‘तबतक कड़ी मेहनत करते रहेंगे जबतक हम लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब ना हो जाएं।’

Read Also: छह बार हार कर जीते 87 साल के राजागोपाल, बने केरल में भाजपा के पहले निर्वाचित जनप्रतिनिधि

केरल में पीछे चलने पर शशि थरूर बोले, ‘यह सच में निराशाजनक है, पर हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।’

वहीं, AIUDF के चीफ बदरीद्दी अजमल ने कहा कि वह असम में कांग्रेस की वजह से हार गए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘असम, केरल के नतीजों से दुखी हूं, कांग्रेस ने ऐसे नतीजों की आशा नहीं की थी।’

असम में उम्मीद के मुताबिक नतीजे ना मिलने पर तरुण गोगोई ने कहा, ‘हम विनम्रता से असम के लोगों का निर्णय स्वीकार करते हैं।’

Read Also: Assam election: तरुण गोगोई को है जीत का भरोसा, बोले- ब्लड प्रेशर की गोलियों की नहीं पड़ रही जरूरत


बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों ने यह बयान दिए।

शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘रुझानों को देखकर लगता है कि असम में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी।’

 

Read Also: 53 फीसदी वोटर्स पर फोकस कर 52 साल के कुंवारे सर्बानंद सोनोवाल ने किया असम का सीएम बनने का रास्‍ता साफ

बीजेपी नेता वैंकया नायडू ने कहा, ‘चुनावी नतीजों से साफ पता लगता है कि लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति असहिष्णु हो गए हैं।’

Read Also: मोदी के पीएम बनने के बाद कांग्रेस ने गंवाई 5 राज्‍यों में सत्‍ता, अब केवल 7 में सरकार

नितिन गडकरी ने कहा, ‘गांधीजी का सपना था कि कांग्रेस मुक्त भारत होना चाहिए। उस सपने को राहुल गांधी के नेतृत्व में निश्चित रूप से पूरा करेंगे।’

Read Also: गैरशादीशुदा सीएम की लिस्‍ट में जुड़ने जा रहा है एक और नाम, जानिए ऐसे तमाम नेताओं के बारे में

 

पांच राज्यों में हुए चुनाव पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि असम में बीजेपी इसलिए जीत गई क्योंकि कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था।