यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है तो आप छुट्टियों के लिए इस तरीक से पैसे की बचत कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने टूर एंड ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक के साथ मिलकर छुट्टियों पर जाने वाले लोगों के लिए ‘हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट’ की पेशकश कर रहा है। इस स्कीम के तहत निवेशक एसबीआई के साथ आरडी (आवर्ती जमा) के रूप में मासिक रकम की बचत कर सकता है।

इसके जरिये वह थॉमस कुक की बेवसाइट पर ‘हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट’ के तहत लिस्टेड वैकेशन पैकेज का फायदा उठा सकता है।एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in के अनुसार यह ई-आरडी उसी नाम से खुलेगा जिस नाम से पहले से ही आपका बैंक में खाता है। इस अकाउंट से हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट्स में अमाउंट जमा होगा।
मैच्योरिटी अवधिः बैंक की वेबसाइट के अनुसार इस एसबीआई हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट की अवधि 12 महीन की तय की गई है। इसमें जमा होने वाली राशि का निर्धारण थॉमस कुक की तरफ से किया जाएगा। यह राशि कस्टमर के चुने गए हॉलिडे पैकेज के आधार पर होगी।

ब्याज दरः एसबीआई के हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट पर 12 महीने के लिए प्रचलित ब्याज दरों के आधार पर ही ब्याज दिया जाएगा। अभी एसबीआई की तरफ से आरडी पर एक साल से लेकर दो साल से कम तक की अवधि पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान किया जा रहा है। यदि कस्टमर सीनियर सीटिजन कैटेगरी का चुनाव करता है तो उसे आरडी अकाउंट पर अतिरिक्त दर से ब्याज दिया जाएगा। इसके लिए कस्टमर की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।

टीडीएस (स्रोत पर कर)ः इस ई-आरडी पर टीडीएस भी काटा जाएगा, जो कस्टम इंफोर्मेशन फाइल (सीआईएफ) पर आधारित होगा। एसबीआई के अनुसार मैय्चोरिटी के समय पर थॉमस कुक को ट्रांसफर की जाने वाली रकम पर टीडीएस एप्लिकेशन को कम किया जा सकता है।

भुगतान में देरी होने पर जुर्मानाःआरडी की किस्त के भुगतान में देरी पर हर महीने प्रति 100 रुपये 1.50 रुपये जुर्माना लगेगा। वहीं समय से पहले ई-आरडी अकाउंट बंद करने की अनुमति भी होगी लेकिन इस पर समय पूर्व निकासी का जुर्माना भी लागू होगा। यदि यह ई-आरडी समय से पहले बंद किया जाता है तो बाकी की रकम उस खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी जिस खातेके आधार पर इसे फंड किया जा रहा था।