SSC CGL Final Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2021 टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL 2021 टियर 2 का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया गया था और फाइनल आंसर-की अब जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 11 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक फाइनल आंसर-की और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी ने 24 अगस्त 2022 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 28 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया था। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है।

How to Download SSC CGL Final Answer Key 2021: ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Combined Graduate Level Examination (Tier-II) 2021: Uploading of Final Answer Keys along with Question Paper के लिंक पर क्लिक करें।
-अब यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।

बता दें कि एसएससी सीजीएल 2021 टियर 2 की परीक्षा 8अगस्त 2022 से 10 अगस्त2022 तक देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। वहीं टियर 1 परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक किया गया था। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई 2022 को जारी किया गया था।