Jhelum River: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव श्रीनगर के बटवारा के पास झेलम नदी में पलट गई। नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवार आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे। नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों का श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिनटेंडेट डॉ. मुजफ्फर जरगर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए सात लोगों में से चार की मृत्यु हो चुकी है। तीन अन्य का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
वहीं नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों की पहचान शब्बीर अहमद (26), 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं व गुलजार अहमद (41) के रूप में हुई, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।
बता दें, जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही कारण है कि नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से सीधा जोड़ने वाले मुगल रोड पर फिर हिमपात हुआ। जिसके चलते ट्रैफिक बंद कर दिया गया।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया है। जहां एक ओर ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से लोग परेशान हैं। वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण नदी उफान पर है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हालात बने रहेंगे।
मौसम विभाग का अलर्ट
इस दौरान उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 20 अप्रैल से घाटी में फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समस्याओं का सामना कर सकता है।