गल्फ न्यूज डॉट कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि फोरेंसिक जांच में श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि संतुलन खोने और बाथटब में गिरकर डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है। गल्फ न्यूज की इस रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी हार्ड ड्रिंक नहीं लेती थी, वह मेरी और अन्य लोगों की तरह पब्लिक लाइफ में वाइन पीती थी।

दुबई के शेख से की अमर सिंह ने बात:अमर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने आबु धाबी के शेख अल-नाहयान से फोन पर बात की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सभी कागजी कारवाई पूरी कर ली गई है। अमर सिंह ने कहा कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज देर रात तक भारत पहुंच जाना चाहिए। श्रीदेवी की मौत पर अमर सिंह ने इसे बॉलीवुड के लिए काला दिन करार दिया। बातचीत के दौरान अमर सिंह काफी भावुक नजर आए।

दुबई पुलिस ने दी जानकारी:दुबई पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। इसके बाद यह मामला दुबई पुलिस प्रोसिक्यूशन को सौंप दी गई है, जो कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा। दुबई पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी अचेत होने के कारण बाथटब में गिरी थी, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई।

Husband Boney kapoor, Boney kapoor, dubai police, dubai police may question Boney Kapoor, sridevi, sridevi kapoor, sridevi kapoor funeral, shree devi, shree devi funeral, shree devi kapoor, shri devi, shri devi funeral, shri devi latest news, shree devi funeral video, sridevi funeral, sridevi funeral video, sridevi funeral news, shree devi death news, shree devi news, sridevi death news, sridevi death, sridevi news, sridevi news in hindi, Hindi news, news in Hindi, Jansatta
शूटिंग, प्रमोशन, होली समारोह छोड़ चांदनी के प्रति शोक जताने पहुंचीं ये हस्तियां, देखिए तस्‍वीरें

54 वर्षीय मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार की रात दुबई में निधन हो गया था। इससे पहले खबर आ रही थी कि श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। लेकिन अब फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। फिलहाल श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के भारत पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।