श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे इस पद पर चौथी बार आसीन होने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में सोमवार को दिल्ली पहुंचे।
तीन दिन की भारत यात्रा के दौरान विक्रमसिंघे मछुआरों के संवेदनशील मुद्दे समेत विभिन्न मुद्दों पर भारतीय नेतृत्व से गहन बातचीत करेंगे।
हवाई अड्डे पर वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री का स्वागत किया. विक्रमसिंघे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे।
उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में दोनों नेता द्विपक्षीय रिश्तों को ज्यादा मजबूर बनाने के रास्ते तलाश करेंगे. बातचीत के दौरान मछुआरों का मुद्दा भी उठने की उम्मीद है।
दोनों देशों के बीच समग्र आर्थिक साझेदारी संघ और जातीय तमिल मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. पिछले माह के संसदीय चुनावों के बाद प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए विक्रमसिंघे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और तेल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।