SpiceJet Plane Emergency Landing at Hyderabad: गोवा से आ रहे स्पाइसजेट विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। दरअसल विमान के केबिन और कॉकपिट में अचानक से धुआं दिखाई दिया जिसके बाद आपातकालीन स्थिति में प्लेन को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। ये मामला बुधवार (12 अतक्टूबर) की रात का है अधिकारियों के मुताबिक विमानन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है। इस दौरान विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है सभी यात्री आराम से आपातकालीन निकास से बाहर निकल आए। सिर्फ एक यात्री के पैर में मामुली सी खरोंच आई थी।

हैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि क्यू-400 विमान वीटी-एसक्यूबी में 86 यात्री सवार थे और आपात लैंडिंग के कारण बुधवार रात करीब 11 बजे घटना के बाद नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया। स्पाइसजेट विमान में सवार एक यात्री ने धुएं से भरे केबिन की एक तस्वीर और हैदराबाद हवाईअड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के दो वीडियो ट्वीट कर अपना अनुभव साझा किया।

पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है

आपको बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइंस हाल के दिनों में परिचालन और फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रहा है और यह पहले से ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की निगरानी में है। नियामक ने एयरलाइन को 29 अक्टूबर तक अपनी कुल उड़ानों में से केवल 50 प्रतिशत ही संचालित करने का निर्देश दिया था। गुरुवार को डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि नियामक घटना की जांच कर रहा है।

कॉकपिट में धुएं की वजह से करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंगः DGCA

स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया, “गोवा से हैदराबाद जाने वाले स्पाइसजेट क्यू-400 विमान 12 अक्टूबर को अपने गंतव्य पर सुरक्षित रूप से उतर गए थे। इस दौरान केबिन में नीचे उतरने के दौरान धुआं देखा गया था, जिसकी वजह से यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया था।” डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक, कॉकपिट और केबिन में धुएं के कारण विमान की आपात लैंडिंग हुई। इसके पहले 27 जुलाई को, DGCA ने स्पाइसजेट को अपनी उड़ानों से जुड़ी घटनाओं की एक सीरीज की वजह से आठ सप्ताह तक की उड़ानों के लिए डीजीसीए ने अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों को ही मंजूरी दी थी। पिछले महीने इस प्रतिबंध को बढ़ाकर 29 अक्टूबर तक कर दिया गया था।