SpiceJet Employee Slaps CISF Man: जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के जवान को थप्पड़ जड़ दिया। सीआईएसएफ के जवान ने कहा कि वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं और जब उनसे स्क्रीनिंग के लिए कहा गया तो महिला स्टाफ भड़क उठीं और तेजी में आकर सीआईएसएफ कर्मी पर हाथ उठा दिया।

सीआईएसएफ जवान की पहचान गिरिराज प्रसाद के रूप में हुई है। उन्होंने इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और महिला कर्मचारी अनुराधा रानी को हिरासत में ले लिया। गिरिराज प्रसाद ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह चार बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर ही थी।

सीआईएसएफ जवान को जड़ा थप्पड़

गिरिराज ने कहा कि अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से एंट्री करना चाहती थीं। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग करवाने से साफ मना कर दिया। जब उसने महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ को बुलाने के लिए कहा। इस बात पर ही क्रू मेंबर भड़क गई और बहस करने लगी।

दोनों के बीच में खूब तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसके थोड़ी देर बाद ही महिला स्टाफ हंसा और पूनम कुमार गेट पर पहुंची और अनुराधा को समझाने की कोशिश करने लगीं। देखते ही देखते वह इस कदर भड़क गई कि उन्होंने सीआईएसएफ कर्मी के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।

स्पाइसजेट ने भी जारी किया बयान

इस पूरे मामले पर एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट का बयान भी सामने आया है। स्पाइसजेट ने कहा कि स्पाइस जेट फीमेल सिक्योरिटी स्टाफ के पास ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का जारी किया हुआ वैलिड एयरपोर्ट एंट्री पास था। इतना ही नहीं स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि फीमेल स्टाफ के साथ सीआईएसएफ के जवान ने दुर्व्यवहार किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। वहीं, सीआईएसएफ जवान ने ड्यूटी के बाद उसे घर पर मिलने आने के लिए भी कहा। स्पाइस जेट महिला के साथ में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत भी दी है। स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि हम अपनी फीमेल स्टाफ के साथ में मजबूती के साथ खड़े हुए हैं और उसकी हर तरीके से मदद करेंगे।