भारतीय रेलवे ने रविवार (29 मई) को स्पेन से आए टेल्गो ट्रेन के 9 डब्बों का ट्रायल किया है। यह पहला ट्रायल बरेली से मुरादाबाद के बीच किया गया है । टेल्गो ट्रेन को खींचने के लिए भारतीय ट्रेन के इंजन का ही सहारा लिया गया। यह ट्रायल सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर किया गया। ट्रेन की रफ्तार को 80-115 किलोमीटर के बीच रखा गया था।
ट्रायल के वक्त ट्रेन के डब्बे पहले खाली थे जिन्हें बाद में रेत की बोरियों से भर दिया गया। ट्रेन का यह ट्रायल 90 किलोमीटर की इस लाइन पर 2 हफ्तों तक किया जाता रहेगा।
Read Also: भारतीय इंजन से दौड़ी प्लेन जैसी सीटों वाली टेल्गो ट्रेन, दिल्ली-मुंबई के सफर में कम कर देगी
इसके बाद 40 दिनों तक इसको मथुरा और पलवल वाले राजधानी के रूट पर दौड़ाकर देखा जाएगा। तब इसकी स्पीड को 180 किलोमीटर प्रतिघंटा रखा जाएगा।