उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से हो रही चुनावी रैली में मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि यूपी के हरदोई जिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिन्ना को आजादी का नायक बताया तो भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि वोट के लिए देश का विभाजन करने वालों का गुणगान करना ठीक नहीं है।
वहीं अखिलेश के बयान को लेकर एक निजी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने एंकर पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगा दिया। दरअसल सपा प्रवक्ता ने कहा कि, आप और भाजपा इस मामले में लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेंगे। हमें पता है, आप दुष्प्रचार का हिस्सा बनेंगे।
उन्होंने कहा कि, दुष्प्रचार कितना भी हो लेकिन हम जिन्ना, पाकिस्तान, बाबर, टीपू सुल्तान पर चुनाव नहीं होने देंगे। इसके बाद एंकर ने कहा कि, जिन्ना का नाम तो अखिलेश यादव लेकर आए हैं। इस पर प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने 40 मिनट का भाषण दिया, उन्होंने तो ये भी कहा कि किसानों को रौंदा जा रहा है, डीजल-पेट्रोल 100 के पार हो गया लेकिन आपने उसपर डिबेट नहीं की।
इसपर एंकर ने कहा, “हमने अखिलेश का पूरा भाषण सुनाया है।” फिर सपा प्रवक्ता ने कहा कि, गैस सिलेंडर के दामों पर डिबेट करवा लो? इसपर एंकर ने सपा प्रवक्ता से कहा, “आप अपना चुनावी भाषण मुझसे पूछकर लिखवाते हो क्या जो मैं आपसे पूछकर डिबेट कराऊंगा।”
बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना को आजादी का नायक कहे जाने पर विपक्षी दलों की तरफ से सपा पर निशाना साधा जा रहा है। दरअसल अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी और पटेल से करते हुए कहा था, “सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और देश को आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे।”
इसपर उत्तर प्रदेश भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया, “अखिलेश यादव मानते हैं कि जिन्ना ने देश को आजादी दिलाई। जबकि सच ये है कि जिन्ना ने देश तोड़कर पाकिस्तान बनाया। क्या अखिलेश देश के टुकड़े करने वाले के साथ हैं? सरदार पटेल की जयंती पर जिन्ना से प्रेम क्यों? अखिलेश यादव माफी मांगें।”