उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक हिंसा मामले में उनके ऊपर दर्ज हुई FIR को दर्ज कराने से जुड़ी अर्जी लेकर वह हाईकोर्ट पहुंचे हैं। संभल में हुई हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। संभल में यह सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब कोर्ट कमिश्नर की एक टीम संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची थी।

सांसद जिया उर रहमान बर्क के अलावा स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सोहेल इकबाल भी सपा के नेता हैं। पुलिस का कहना था कि इन दोनों पर हिंसा भड़काने, भीड़ जुटाने और अशांति फैलाने का आरोप है।

संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर से पास से तोड़ा जा रहा अतिक्रमण, मौके पर भारी फोर्स तैनात

पुलिस ने क्या बताया था?

संभल मामले में वहां के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कुल 2700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की गई है। 5 संभल कोतवाली में और दो FIR नखासा थाने में दर्ज की गई है। संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के अलावा स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सोहेल इकबाल भी सपा के नेता हैं।

सांसद के घर से हटाया गया बिजली का मीटर

संभल में हुई हिंसा के बाद से प्रशासन अतिक्रमण हटाने और बिजली के मीटर चेक करने जैसी कार्रवाई कर रहा है। संभल के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रेड जारी है। मंगलवार को विभाग की टीम सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास पर भी पहुंची थी। जहा 3 मीटर सील किए गए हैं।  बताया जा रहा है कि इन मीटरों की जगह अब स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।