दंगल गर्ल जायरा वसीम के अचानक बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा से हर तरफ बयानबाजी हो रही है। इस कड़ी में मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने की वजह को सही ठहराया। साथ ही, कहा कि नाचने-गाने वाली महिलाएं तवायफ ही होती हैं।

यह बोले एसटी हसन: एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में एसटी हसन ने यह बयान दिया। हसन से जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी धर्म में, सिर्फ इस्लाम ही नहीं, औरतों को अपने जिस्म की नुमाइश करना मना है। खासतौर पर उन पार्ट्स की नुमाइश करना जो सेक्स अपीलिंग हों, इस्लाम में हराम हैं। अगर जिस्म की नुमाइश हो रही है और इस तरह के लिबास बनाए जा रहे हैं, जिससे दूसरे को सेक्स अपील हो रही हो तो मैं समझता हूं कि उन्होंने सही कदम उठाया है।

National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गुनाह करके अल्लाह से दूर हो जाता है आदमी: एसटी हसन ने कहा, ‘‘जिस्म की नुमाइश करना गुनाह है। जब आदमी गुनाह करता है तो वह अल्लाह से दूर हो जाता है। ईश्वर से भी दूर होता है और अल्लाह व ईश्वर में तो कोई फर्क नहीं होता है। जायरा वसीम के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, पर क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं तो मैं कह सकता हूं कि इस्लाम में जिस्म नुमाइश की अनुमति नहीं है, या फिर शरीर के किसी ऐसे हिस्से की नुमाइश नहीं की जा सकती, जो सेक्स अपीलिंग हो।’’

Bihar News Today, 01 July 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पश्चिमी देशों की तहजीब अपना रहे हैं हम: एसटी हसन ने कहा कि अगर उन्होंने (जायरा वसीम) अपने जिस्म की नुमाइश की है और ऐसी जगहों की नुमाइश की है, जिससे सेक्स अपील हो रही है तो वह गुनाह है। इस्लाम की नजर में वह गुनाह है और मैं समझता हूं कि वह आपकी नजर में भी गुनाह है। हम पश्चिमी देशों की सभ्यता के पीछे दौड़ रहे हैं। अपने अपनी सभ्यता को पीछे छोड़ दिया है। अब से 25 साल पहले हम जो चीजें अपने बच्चों के साथ स्क्रीन पर नहीं देख सकते थे, अब खुलेआम देख रहे हैं। बचपन में आपने स्क्रीन पर किसी को किस करते देखा, लेकिन अब यह आम बात हो गई है। आखिर हम अपनी तहजीब को कहां ले जा रहे हैं? हम भारत के रहने वाले हैं। हिंदुस्तान की अपनी तहजीब है। हमने दूसरों को तहजीब सिखाई है और अब हम उनकी तहजीब अपना रहे हैं।

फिर कर दी विवादित टिप्पणी: सपा सांसद से पूछा गया कि पहले जिन अभिनेत्रियों ने स्क्रीन पर किस का सीन किया तो क्या उन्होंने गुनाह किया है? इस सवाल पर एसटी हसन ने कहा, ‘‘अगर उनको अपने जिस्म की नुमाइश करनी पड़ रही या ऐसे पार्ट्स की नुमाइश करनी पड़ रही है तो जायरा ने सही फैसला किया है। जो भी महिलाएं अंग प्रदर्शन करती हैं, नाचती-गाती हैं और लोगों का मनोरंजन करती हैं। ऐसी सभी महिलाएं तवायफ ही तो हैं।’’