समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेता ने ऐसा बयान दिया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। मुरादाबाद से सपा सांसद सांसद एसटी हसन ने संसद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि संसद की स्थिति ऐसी है कि संसद में जाइए तो संसद नहीं लगती ऐसा लगता है किसी धार्मिक मंडली में आए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ‘मैं संसद के अंदर होकर आया हूं और वहां पर जो मैंने माहौल देखा है, संसद में मेरा सिर शर्म से झुक गया।’ उन्होंने कहा कि कभी हालात ऐसे नहीं हुए। यहां रोज नए कानून बनाए जाते हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सपा नेता पर तंज कसने लगे।
एक यूजर ने लिखा है बर्नोल लगाओ जलन भगाओ । तुम्हारे राज में पार्लमेंट जेल जैसा लगता था । समज में आया कुछ ? जिनके नेत्र घाट की टाइल्ज़ और नल निकलके लेके जाते है उनको शर्म से डूब मरना चाहिए चूल्लु भर पानी में।
बर्नोल लगाओ जलन भगाओ । तुम्हारे राज में पार्लमेंट जेल जैसा लगता था । समज में आया कुछ ? जिनके नेत्र घाट की टाइल्ज़ और नल निकलके लेके जाते है उनको शर्म से डूब मरना चाहिए चूल्लु भर पानी में।
— Pinky Aurora (@im_pinky_us) October 1, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा है- भैयाजी जब 300के ऊपर हिन्दू सांसद होंगे संसद में तो आपको धार्मिक जलसा लगना लाजिमी है।इतने सालों तक कोंग्रेस की सरकार थी संसद में कोंग्रेसी यह कहते थकते नही थे कि भारत पर पहला हक़ मुस्लिमो का है।कश्मीर से 5लाख हिन्दुओ का पलायन हुआ तब कभी संसद में खुजली नही उठी।
गौरतलब है कि मई में हुए लोकसभा चुनाव में एसटी हसन ने बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को हराया था और मुरादाबाद सीट पर कब्जा जमाया था।