शीतकालीन सत्र के 7वें दिन आज भी नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी रहा लेकिन राज्य सभा में कुछ देर बाद बहस शुरु हो गई। पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। वहीं सदन में जारी हंगामे के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली विपक्षी दलों की बातों को सुनकर हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए।
राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल बहस में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने मजाक में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, नोटबंदी का फैसला लेने में अपनी सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी विश्वास में नहीं ले पाए। उन्होंने आगे कहा कि अरूण जेटली को अगर इस फैसले के बारे में पता होता तो वह उन्हें जरूर बताते। इतना कहते ही सदन में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
नरेश अग्रवाल के यह बात कहते ही पीएम नरेंद्र मोदी और अरूण जेटली बहुत जोर से हंस पड़े। इसके बाद नरेश अग्रवाल ने प्रधान मंत्री मोदी के गोवा वाले भाषण पर चुटकी ली। उन्होंने मजाकीया लहजे में कहा कि पीएम ने अपने भाषण में अपनी जान का खतरा होने की बात कही थी।
इसी पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं उन्हें आश्वासन दिलाता हूं कि वह उत्तर प्रदेश में निश्चिंत हो कर घूम सकते हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता उत्तर प्रदेश में करने की जरूरत नहीं है। अग्रवाल ने आखिर में कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार है और उन्हें कम से कम वहां पर तो अपनी सुरक्षा की फिकर करने की जरूरत नहीं।
इसके अलावा उन्होंने पीएम को भावुकता छोड़ कर सत्यता का भाषण देने की सलाह दी और साथ ही नोटबंदी के फैसले पर भी निशाना साधा।
देखें वीडियो राज्य सभा में नरेश अग्रवाल (Source: Youtube/Rajya Sabha TV)
