कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का नाम विवादित हथियार डीलर संजय भंडारी के साथ जुड़ा है। इसी को लेकर जब सोनिया गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा। मोदी जी एक प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं। हमारा देश सूखे और गरीबी से जूझ रहा है, किसान मुश्किल में है। ऐसे मौके पर जश्न शोभा नहीं देता।” उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोज बहाना बनाते हैं, गलत इल्ज़ाम लगाते हैं। अगर ऐसी बात है तो बिना भेदभाव जांच करो, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।
एक न्यूज चैनल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि संजय भंडारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापों में भंडारी और वाड्रा का लिंक सामने आया है। साथ ही लंदन की एक प्रोपर्टी में उनका नाम है। ये रिपोर्ट कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजी गई ई-मेल पर आधारित है। हालांकि चैनल ने कहा कि वह र्इमेल्स की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
Read more: रॉबर्ट वाड्रा का लंदन में 19 करोड़़ का बेनामी घर, हथियार डीलर से लेन-देन में नाम: रिपोर्ट
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, ”हमें वाड्रा की ओर से मेल मिला है जिसमें कहा गया है यह आरोप सही नहीं है। उन्हें ईडी या आईटी किसी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। य ह रिपोर्ट गलत सूचना पर आधारित है।”
