केन्द्र में नई सरकार बनने के बाद से लोकसभा में सरकार से सवाल पूछने वालों में महाराष्ट्र के सांसद सबसे आगे हैं। वेबसाइट IndiaSpend के एनालिसिस के अनुसार, अब तक सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले टॉप 10 सांसदों में से 9 महाराष्ट्र से हैं। इसमें भी ज्यादातर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना से हैं। महाराष्ट्र की बारामती सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने सबसे ज्यादा (568) सवाल पूछे हैं। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्तमान संसद सत्र में एक भी सवाल नहीं पूछा है। कांग्रेस की संसदीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 128 सवाल पूछे हैं। AIMIM के असदउद्दीन ओवैसी ने 448 सवाल पूछे हैं, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी कोई सवाल नहीं पूछा।
16वीं लोकसभा का कार्यकाल 8 मई, 2014 को शुरू हुआ था। पिछले दो साल में सांसद 8 सत्रों के लिए इकट्ठा हो चुके हैं। सबसे ज्यादा सवाल स्मृति ईरानी के पूर्व मंत्रालय मानव संसाधन विकास से पूछे गए। एचआरडी मिनिस्ट्री ने 2,271 सवालों के जवाब दिए, इसके बाद रेलवे (2,249), वित्त (1,843), गृह मंत्रालय (1,784) व अन्य का नंबर आता है। 541 सदस्यों वाली लोकसभा के 460 सदस्यों ने ऑन द रेकॉर्ड सवाल पूछे। अब तक 8 सत्रों में 34,497 सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं।
READ ALSO: माफी मांगने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, धोए बर्तन, कहा- अब मिली शांति
16वीं लोकसभा का तीसरा मॉनसून सत्र 18 जुलाई, 2016 से शुरू होगा। इस बार सत्र में गुड्स एंव सर्विसेज बिल पास होने की उम्मीद है। राज्यसभा में 45 बिल लटके पड़े हैं, जबकि लोकसभा के सामने 5 बिल लम्बित हैं।