कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के दिल्ली स्थित दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक दफ्तर में रॉबर्ट वाड्रा मौजूद नहीं हैं।

इससे पहले ईडी ने वाड्रा के खिलाफ बीकानेर लैंड डील मामले पर समन जारी किया था। हालांकि, समन वाड्रा को नहीं मिलने पर उसने इसे दोबारा जारी किया था। दरअसल ईडी ने सितंबर, 2015 में राजस्थान के बीकानेर में लैंड डील के मामले में वाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह मामला 369 एकड़ जमीन के सौदे की है। हालांकि, राजस्थान सरकार जमीन सौदे को रद्द कर चुकी है। आरोपों के मुताबिक निजी क्षेत्र को यह जमीन गलत तरीके से दी गई।