कहां से आए हैं आप लोग, ये किस तरह का सवाल है? मोदी के मंत्री नारायण राणे उस समय बिफऱ गए जब उनसे मीडिया के लोगों ने सवाल किया कि उनके बेटे नीतेश राणे कहां हैं। केंद्रीय़ मंत्री का कहना था कि वो क्या बेवकूफ हैं जो उसके ठिकाने का खुलासा करेंगे। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि उद्धव ठाकरे की पुलिस उसके खिलाफ बदनीयती से काम कर रही है। आप उन लोगों से सवाल नहीं करोगे जो सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। केवल राणे को सुर्खियों में लाने के लिए काम करेंगे।
पुलिस को नीतेश राणे की एक मारपीट के मामले में तलाश है। शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हिंसक हमले के मामले में नितेश राणे के गिरफ्तार होने की आशंका है। शिवसेना बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ काफी आक्रामक दिखाई दे रही है। नितेश राणे को अरेस्ट किए जाने की मांग करते हुए उनकी ओर से पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई है। उधर, नितेश ने सिंधुदुर्ग जिला सत्र न्यायालय में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। आज अर्जी पर सुनवाई हुई। अब कोर्ट कल इस मामले की सुनवाई करेगा।
दरअसल, बीते दिन विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष की ओर से विधानसभा परिसर की सीढ़ियों पर आंदोलन किया जा रहा था। इसमें बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ विधायक नितेश राणे भी शामिल थे। जब पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे विधानभवन में पहुंचे तो राणे वहां म्याऊं-म्याऊं की आवाज निकालने लगे। शिवसेना के नेता भड़क गए और उन्होंने इसे आदित्य ठाकरे का अपमान बताया। असेंबली में आज वो नितेश राणे को निलंबित किए जाने की मांग करने लगे। आदित्य ठाकरे का नितेश राणे अक्सर उनकी आवाज की नकल करते हुए मजाक उड़ाते हैं। कभी म्याऊ-म्याऊ तो कभी पेंग्विन कह कर चिढ़ाते हैं।
उधर, महाविकास अघाड़ी गठबंधन की घटक एनसीपी भी इस मामले पर तल्ख तेवर लिए दिखी। असेंबली में आज अजित पवार ने कहा कि जिन विधायकों को लाखों मतदाता यहां चुन कर भेजते हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे कुत्ते, बिल्लियों और मुर्गों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। अगर वे इस बात को नहीं समझे तो लाखों मतदाताओं का विश्वास टूटेगा।
